नई दिल्ली, अगस्त 28 -- टेलिकॉम कंपनियों की ओर से कई ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में ग्राहकों को OTT सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कस्टमर्स के लिए नया BiTV Premium Pack पेश किया है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। BSNL की सर्विस सबसे पहले फरवरी, 2025 में लॉन्च हुई थी और उस समय सभी सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री थी। अब कंपनी ने इसे एक पेड सब्सक्रिप्शन पैक के तौर पर पेश किया है। इसके साथ यूजर्स को 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस एक ही ऐप में मिलेगा। यह भी पढ़ें- Netflix और Amazon Prime दोनों FREE में, Jio यूजर्स के लिए बढ़िया खबरBSNL BiTV Premium Pack की कीमत कंपनी ने बताया है कि नया Premium Pack 151 रुपये ...