नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- एक्सेसरीज ब्रैंड Lyne Originals ने अपनी नई Lancer 19 Pro Smartwatch लॉन्च कर दी है, जो खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाई गई है जो रोजमर्रा की जिंदगी में भरोसेमंद और मिनिमल डिजाइन वाली वॉच चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच क्लीन डिजाइन, आसान यूजर इंटरफेस और ऐसे फीचर्स के साथ आती है जो यूजर्स की आदतों और रूटीन में आसानी से फिट हो जाती है। Lancer 19 Pro का 2.01 इंच का फुल टच डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खासियत है। बड़े और शार्प विजुअल वाला यह स्क्रीन, नोटिफिकेशन्स पढ़ने, कॉल चेक करने, फिटनेस डेटा मॉनिटर करने और मेन्यू नेविगेट करने को बेहद आसान बना देता है। बड़ी स्क्रीन आउटडोर रीडेबिलिटी को भी बेहतर बनाती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकती है। यह भी पढ़ें- गजब! केवल 4499 रुपये में Thomson Smart TV...