नई दिल्ली, जून 26 -- टेक कंपनी Realme ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme P3x 5G पर एक बेहद खास लिमिटेड टाइम ऑफर अनाउंस किया है। इस खास ऑफर के चलते ग्राहक इस पावरफुल 5G स्मार्टफोन को केवल 11,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर केवल एक दिन के लिए मिलेगा और ग्राहक इसे Realme की आधिकारिक वेबसाइट या Flipkart से खरीद सकते हैं। Realme P3x 5G के दोनों वेरिएंट्स, 6GB+128GB और 8GB+128GB दोनों पर यह ऑफर मिल रहा है। कंपनी ने इन दोनों पर 1,000 रुपये की सीधी छूट के साथ 1,300 रुपये का एक्सट्रा कूपन डिस्काउंट भी दिया है। इस तरह 6GB वेरिएंट का इफेक्टिव प्राइस 11,699 रुपये और 8GB वेरिएंट की कीमत 12,699 रुपये रह गई है, जो इस सेगमेंट में इसे एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है। यह भी पढ़ें- Realme की धमाकेदार सेल शुरू! GT7 और Narzo 80 5G पर Rs.8000 तक की छूट...