महाराजगंज, नवम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मतदाता सूची को शुद्ध करने करने के लिए जिले में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) चल रहा है। इसके लिए 2084 बीएलओ को लगाया गया है। बीएलओ घर घर जाकर गणना पत्रक वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन कुछ बीएलओ इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में बीएलओ के भरोसे न रहें खुद भी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। जिलाधिकारी खुद निरीक्षण कर प्रगति का जायजा ले रहे हैं। जिले में 19 लाख 92 हजार 459 मतदाता हैं। इस सूची को त्रुटि, डुप्लीकेट नाम हटाया जाना है। इसके लिए चार नवंबर से मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) चल रहा है। इस कार्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी 2084 बीएलओ को दी गई है। इसमें बीएलओ को घर घर जाकर मतदाता सूची म...