अररिया, नवम्बर 17 -- दहकती अग्नि में चलकर देते आ रहे है आस्था की अग्निपरीक्षा रानीगंज, एक संवाददाता। व्यस्त होते जीवन में लोग अब पुरानी परंपराओं को भूलने लगे है। या यूं कहें कि अब लोगों के पास शायद इन सब के लिए समय नहीं है। रानीगंज के पहुंसरा पंचायत के सिसुवा कोवाबाड़ी में पिछले 16 सालों से चली आ रही है ब्रह्मा पूजा इस साल नहीं हो सकी। कार्तिक पूर्णिमा के दिन यह ब्रह्मा यज्ञ को मूल रूप से आदिवासी समाज के लोग बड़े ही निराले अंदाज से मनाते आ रहे थे। लेकिन इस साल केवल पूजा पाठ कर यज्ञ को अगले साल तक के लिए टाला गया। इस यज्ञ में साध्वी नौ दिनों तक बिना अन्य जल ग्रहण किये रहते थे। फिर दशवें दिन ब्रह्मा यज्ञ के दिन दहकती अग्नि पर चलकर सनातन धर्म मे अपनी अटूट आस्था को दिखाते थे कि अगर ब्रह्मा में विश्वास हो तो दहकती अग्नि में चलकर नंगे पांव कील पर...