प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। आइसा और समाजवादी छात्रसभा के प्रतिनिधिमंडल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को विभिन्न विभागों में होने वाले शोध साक्षात्कार में यूजीसी के निर्धारित मानक 'ओन्ली पीएचडी' को लागू करने के लिए बुधवार को ज्ञापन दिया। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के कई विभागों में ओनली पीएचडी के मानक का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण से बहुत से अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा पीएचडी साक्षात्कार के लिए अलग-अलग विभागों में अलग-अलग तरह की प्रक्रिया अपनाई जा रही है इसमें एकरूपता और समानता लाने के लिए की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में आइसा के मानवेंद्र, सुजीत, शिव तथा प्रिंस जबकि समाजवादी छात्रसभा के सुधीर, अमित, आशुतोष आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...