लखनऊ, सितम्बर 11 -- मुख्यमंत्री से मिलकर बताई जाएगी सारी बात लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्व विधानसभा एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ओपी सिंह ने पूर्व विधायकों की पेंशन में दो हजार रुपये की वृद्धि को अपमानजनक करार दिया है। अब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सारी बात बताई जाएगी। महासचिव सिराज मेहदी के आवास पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से इस बात की कड़े शब्दों में निन्दा की गई कि सरकार द्वारा पूर्व विधायकों के पेंशन बढ़ोत्तरी के रूप में मात्र दो हजार रुपये बढ़ा कर विधायकों की आर्थिक स्थिति का मज़ाक बनाया गया है। एक दशक बीत जाने के बाद भी पूर्व विधायकों को 2000 रुपये की पेंशन देना, इस बात का प्रमाण है कि अधिकारियों ने शासन को पेंशन की बढ़ोत्तरी की सच्चाई नहीं बताई है। वेलफेयर सो...