नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- कम खर्च में ज्यादा इंटरनेट चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए BSNL लंबे समय से अफॉर्डेबल प्लान पेश करता आया है। इन्हीं में से एक 251 रुपये वाला Learners Plan भी था, जिसे लॉन्च होते ही स्टूडेंट्स के बीच काफी पसंद किया गया। हालांकि, अब यह प्लान बंद होने वाला है और कंपनी ने साफ कर दिया है कि कुछ ही दिनों में इससे रीचार्ज करना संभव नहीं होगा। तेजी से बढ़ते ऑनलाइन एजुकेशन के दौर में स्टूडेंट्स को बड़े डाटा पैक की जरूरत रहती है। इस जरूरत को देखते हुए BSNL ने यह स्पेशल पैक लॉन्च किया था। कंपनी ने इसमें 100GB हाई-स्पीड इंटरनेट दिया था, जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि डाटा पर कोई डेली लिमिट नहीं रखी गई और स्टूडेंट्स अपनी जरूरत के हिसाब से पूरा डाटा कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- Jio का WiFi यूज करते हैं आप? तो ये है प...