चेन्नई, सितम्बर 30 -- करूर में हुई भगदड़ पर अभिनेता से नेता बने टीवीके चीफ विजय ने वीडियो जारी किया। सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो बयान में विजय ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है। विजय ने कहा है कि इस हादसे वह बहुत ज्यादा दुखी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी जिंदगी में ऐसे दर्दनाक हालात का सामना नहीं किया है। मेरे दिल में बहुत ज्यादा तकलीफ है और सिर्फ तकलीफ है। पांच मिनट लंबे वीडियो में विजय ने कहा कि वह हादसे में घायलों के तेजी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थनावीडियो में विजय कहते हैं कि जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया, उनके प्रति मेरी हार्दिक सहानुभूति है। मैं जानता हूं कि लोगों को नुकसान हुआ है, कोई भी शब्द उसकी पूर्ति नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में जो लोग भर्ती हैं, उनके तेजी स...