नई दिल्ली, जुलाई 10 -- यूपी की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बिजली कटौती से परेशान लोग उनसे कह रहे हैं कि 24 घंटे में केवल तीन घंटे बिजली मिल रही है। इस पर मंत्री हाथ उठाकर जयश्री राम और जय हनुमान का नारा लगाने लगते हैं। उनके नारा लगाते ही अन्य लोग भी नारा लगाते हैं और मंत्री कार में बैठकर निकल जाते हैं। मामला बुधवार का सुल्तानपुर के सूरापुर का है। मंत्री एके शर्मा सूरापुर के रास्ते से जौनपुर की शाहगंज तहसील में हुए एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान सूरापुर बाजार में रुक गए। वहां उनका व्यापार मंडल पदाधिकारियों, व्यापारियों और ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। व्यापार मंडल की तरफ से सूरापुर विद्युत सब स्टेशन से होने वाली समस्याओं को बताया गया और पावर हाउस की क्षमता वृद्धि...