नई दिल्ली, जून 4 -- हम मानते हैं कि शिक्षा एक यात्रा है, सपनों से हकीकत होने तक की यात्रा, आरंभ से अनवरत होने तक की यात्रा और अक्षर से अर्थ होने तक की यात्रा। 1998 में यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस के तौर पर हमने सिर्फ अपनी यात्रा शुरू नहीं की बल्कि हमारे देश के उन युवाओं के लिए भी रास्ते बनाने की कोशिश की जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरे करने का दंभ रखते है‍‍, जो सृजन की तरफ पहला कदम बढ़ाना चाहते हैं और जिनमें समाज के शिल्पकार होने की संभावना है। इसी सोंच के साथ 1998 में यूनाइटेड ग्रुप ने युवाओं में तकनीकी कौशल का विकास कर रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में पहला कदम रखा। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने प्रयागराज औऱ ग्रेटर नोएडा मे आठ प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थापना की है, जिसके जरिए हम एम.टेक, एमबीए, ...