हरिद्वार, मई 27 -- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को छात्रों से कहा कि केवल डिग्री के लिए नहीं, बल्कि मानवता के सच्चे वाहक बनने की दिशा में आगे बढ़ें। कहा कि आप किसी रोगी की सेवा करेंगे, तो याद रखिए कि आप केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक पूरे परिवार की आशा और विश्वास का उपचार कर रहे होंगे। उन्होंने श्यामपुर के डिवाइन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में छात्रों को संबोधित कर यह बातें कही। इससे पहले संस्थान के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कोविंद ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन तथा डिवाइन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के कार्यों की सराहना की। कहा कि मुझे सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि ऐसे भारत की झलक मिली जो करुणा, समर्पण और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा भावना से ओत-प्...