भागलपुर, मई 9 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन कुमार सिंह की पौत्री तथा भाजपा नेता निर्मल सिंह की पुत्री अधिवक्ता नलिनी सिंह का शोध अंतरराष्ट्रीय लॉ जरनल में प्रकाशित किया गया है। नलिनी ने पूर्वी भारत में माओवादी विद्रोह, सामाजिक विषमताएं और कानूनी व्यवस्था पर अपना शोध लिखा है। गौरतलब है कि नलिनी वर्तमान में दिल्ली हाई कोर्ट से संबद्ध अधिवक्ता हैं और उन्होंने इस विषय पर अपना शोध लिखा है। उन्होंने अपने शोध में बताया है कि किस तरह से भारत के अलग-अलग हिस्सों में नक्सलवाद का उदय और इसका प्रसार हुआ है। नलिनी ने लिखा है कि झारखंड और बिहार के घने जंगलों में गूंजती गोलियों की आवाजें अब केवल सुरक्षा बलों और माओवादी दस्तों की मुठभेड़ों तक सीमित नहीं हैं। यह आवाजें उस गहरे संकट का प्रतीक बन चुकी हैं जो जमीन, हक, पह...