मोतिहारी, अप्रैल 27 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। बिहार की सरकार केवल घोषणाओं पर चलती है। सुशासन सरकार घोषणा कर अपने ही वायदों को पूरा नहीं करती है। ये बातें जिला जनसुराज कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष राम शरण यादव ने कही। उन्होंने बताया कि जनता को लुभाने के लिए सरकार हवा-हवाई घोषणा करना ही बिहार सरकार की पहचान बन चुकी है। बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़ों को विधान सभा के पटल पर रखकर सुशासन सरकार ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने तथा चौरानबे लाख गरीब परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये सहायता के मद में देने की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई है । वहीं जिला प्रभारी राघवेंद्र पाठक ने बताया कि सरकार ने चालीस लाख बेघर परिवारों को एक लाख बीस हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी। वह भी कागजी बन चुकी है। जातीय गणना और भूमि सर्...