शामली, फरवरी 23 -- जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पहले ही उधार के लिपिको के सहारे चल रहा था। वही अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो लिपिकों और दो चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को कार्यालय से हटाकर उनके मूल पद और स्थान पर भेज दिया है। अब केवल जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में एक ही लिपिक रह गया है, वह भी उधार का ही है। दोनों लिपिकों के बीएसए कार्यालय से जाने के बाद कार्यालय के लिपिक कक्ष पर ताला लटक गया है। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से बीएसएम लाता राठौर द्वारा दो लिपिकों व दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके मूल पद व स्थान पर भेज दिया है। जिसमें प्रधान लिपिक भूमेश कुमार नगर क्षेत्र शामली खण्ड शिक्षा कार्यालय व वरिष्ठ लिपिक विकास कुमार खण्ड शिक्षा कार्यालय थाना भवन पर वही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार को जूनियर हाई स्कूल कसेरवा कला में और अरविन्...