कुशीनगर, मार्च 7 -- कुशीनगर। देशी, कंपोजिट अंग्रेजी, मॉडल शॉप व भांग की दुकानों के लिए आवेदन निकाल कर आबकारी विभाग मालामाल हुआ है। जिले में हुये आवेदनों से विभाग को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 48 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उसे विभाग को वापस नहीं करना है। इसके अलावा विभाग इन दुकानों के माध्यम से आगामी एक साल में 74 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्ति करेगा। आबकारी विभाग से जिले में 240 देशी शराब की दुकान, 125 कंपोजिट अंग्रेजी व बीयर की दुकान, 6 मॉडल शॉप व 13 भांग की दुकानों के लिए 17 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक लोगों ने आवेदन किया था। इन दुकानों के आवंटन के लिए 3764 आवेदकों ने 9185 ऑनलाइन आवेदन किया था। इन आवेदनों के साथ 48 करोड़ रूपये का प्रोसेसिंग फीस जमा किया था, जिसे लाटरी के माध्यम से दुकान आवंटन के वंचित आवेदकों को वापस नहीं होगा। ...