महाराजगंज, जुलाई 13 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द टोला सेमरहवा में 27-28 मई की रात घर में फंदे से लटकी मिली 18 वर्षीय ऊषा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पिता मोतीचंद की तहरीर पर चौक पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ऊषा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पिता की तहरीर के बाद अब इसे हत्या के एंगल से देखा जा रहा है। घटना के दिन ऊषा के माता-पिता कैम्पियरगंज मंदिर गए हुए थे। घर पर ऊषा और उसके दो नाबालिग भाई-बहन छत पर सो रहे थे। पिता का आरोप है कि किसी ने नीचे ऊषा की हत्या कर उसके शव को छत से लटका दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कॉल डिटेल रिकॉर्ड मे...