मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित श्री 1008 स्वामी केवलानंद आश्रम में मंगलवार को श्री बांके बिहारी प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान की विशेष पूजा की गयी व श्री हरीदास महाराज की भव्य नगर झांकी निकाली गयी। शुकतीर्थ स्थित केवलानंद आश्रम मे श्री बांके बिहारी प्रकोटत्सव का आयोजन पूर्व वर्षों की भांति धूमधाम से व श्रद्धा पूर्वक किया गया। सर्व प्रथम श्री बांके बिहारी जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। श्री हरीदास महाराज की नगर झांकी निकाली गयी। व श्री बिहारी जी से मिलन कराया गया। तथा बिहारी भगवान को 56 प्रकार का भोग लगाकर आरती की गयी।कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे साधु संतो सहित तीर्थ नगरी मे आये श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष शशांक गर्ग,कोषाध्यक्ष अमित तायल, मह...