बलिया, दिसम्बर 30 -- बलिया, संवाददाता। जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने महिला अस्पताल परिसर एवं चमन सिंह बाग रोड पर सुलभ शौचालय निर्माण के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। साथ ही जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शौचालय, मूत्रालय तथा शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने बांसडीह ब्लॉक के केवरा बाजार में सड़क पर ही बाजार लगने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने केवरा बाजार को बलेउर मंडी में शिफ्ट कराने के निर्देश दिया ताकि...