बलिया, अप्रैल 25 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की। व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और सम्बंधित अधिकारियों को उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला अस्पताल मार्ग पर सुलभ शौचालय के निर्माण की बात उठी। इस पर नपा के ईओ सुभाष कुमार ने बताया कि टेंडर हो चुका है। एक माह के अंदर शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करा दिया जाएगा। व्यापारी नेता अरविंद गांधी ने केवरा बाजार में सड़क पर ही बाजार लगने के कारण पूरे दिन लगने वाले जाम की जानकारी दी। सीडीओ ने बीडीओ को कृषि विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर मार्केट को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। सुखपुरा मेन मार्केट में चौराहा से पानी टंकी तक के बीच में एक शौचालय निर्माण के प्रकरण पर बीडीओ ने बताया कि डाकघर...