रुडकी, अप्रैल 26 -- दरगाह हजरत हाफिज मोहम्मद इसहाक रह अलैह के 75वां सालाना उर्स कुल की रस्म के साथ शनिवार को संपन्न हो गया। दरगाह में कुल शरीफ की रस्म के साथ गुस्ल शरीफ की रस्म अदा की गई। जिसमें अकीदतमंदों ने केवड़े और गुलाब जल से दरगाह की दीवारों को धोया। जिससे दरगाह परिसर खुशबू से महक उठा। वहीं जायरीनों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर अपने और अपने परिवार की सलामती, खुशहाली और मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे की दुआएं मांगी गई। बढ़ेडी राजपूतान में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार देर रात महफिल ए शमा का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से कव्वालों ने अपने अपने सूफियाना कलाम पेश किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...