कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। श्री पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर पनकी धाम में धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रधान व्यास सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रभु को वही जान पाता है जिस पर प्रभु की कृपा होती है। उन्होंने कहा कि मानव को अपने दैनिक क्रिया कलापों में प्रभु की भक्ति करते हृदय को शीतलता प्रदान करने वाले रघुनंदन की भक्ति में लीन होने के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए। इस अवसर पर महन्त कृष्णदास ने कहा कि केवट की तरह मनुष्य को भी प्रभु नाम स्मरण करना चाहिए। महामंडलेश्वर जितेन्द्र दास शास्त्री, यज्ञाचार्य पोण्डत अमित अग्निहोत्री, पं. दिवाकर शुक्ला, पं. बालकदास ब्रह्मचारी, पं. सुरेश दास, पञ्चंद्रशेखर पाण्डेय, पं. रामकृपाल त्रिपाठी, प. उमाशंकर पाण्डेय, आधार कुश चन्द्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...