गढ़वा, सितम्बर 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तिवारी मरहटिया गांव में शारदीय नवरात्र के अवसर पर चल रहे प्रवचन में प्रवचनकर्ता निशी शर्मा ने केवट प्रसंग पर चर्चा की। केवट प्रसंग को सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता गंगा नदी के तट आए। चतूर केवट भगवान को देखकर नाव को तट से बीच नदी में ले गया। प्रभु ने सोचा कि नाव नदी के बीचोंबीच खड़ी है या नदी के इस पार रहती या उस पार। उन्होंने केवट से तट पर नाव लाने को कहा, लेकिन केवट ने नाव लाने से मना कर दिया। भगवान ने पूछा भाई क्यूं तो केवट ने कहा कि प्रभु मैं आपका रहस्य जान गया हूं। भगवान ने पूछा तुमने क्या रहस्य जान लिया है मेरा। तब केवट ने कहा प्रभु तुम्हारे सावले चरण में बड़ा जादू है। ऋषि मुनियों से सुना है और नगर के लोग भी कह रहे थे आपके चरम रज मे...