दरभंगा, नवम्बर 6 -- केवटी। केवटी विधानसभा क्षेत्र में छह नवम्बर को मतदान संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए सभी मतदान कर्मियों को दरभंगा हवाई अड्डा स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर के मतदान सामग्री वितरण केंद्र से सामग्री उपलब्ध कराकर कर कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। केवटी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 98 हजार 733 मतदाता विभिन्न पार्टियों के 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें एक लाख 58 हजार 481 पुरुष तथा एक लाख 40 हजार 251 महिला और अन्य एक शामिल हैं। मतदान शांतिपूर्ण व विधि व्यवस्था के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र को दो सुपर जोनल, छह जोनल तथा 35 सेक्टरों में बांटकर 349 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें 27 भेद्य मतदान केंद्र हैं। वहीं, दो सौ विभिन्न भवनों का मतदान केंद्र के लिए उपयोग किया गया है। केवटी बालक...