दरभंगा, अप्रैल 11 -- केवटी। स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जिले के केवटी प्रखंड क्षेत्र में टॉयलेट क्लीनिक परियोजना का शुभारंभ किया गया है। जीविका परियोजना के सामुदायिक संगठनों के माध्यम से संचालित इस पहल में आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की साफ-सफाई की जम्मिेदारी सफाई मत्रि दीदियों को दी गई है। अभियान का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. गार्गी ने कहा कि जीविका न केवल जीविकोपार्जन में सहायक है, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य कर रही है। यह अभियान स्वच्छता के साथ-साथ सफाई मत्रि दीदियों के लिए रोजगार और आय के नए अवसर भी प्रदान कर रहा है। बीपीएम मंतोष कुमार ने बताया कि यूनिसेफ बिहार के सहयोगी संस्था वाडस फाउंडेशन...