दरभंगा, जून 8 -- केवटी। केवटी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाया गया। इस दौरान केवटी, पैगंबरपुर, खिरमा, दिघियार, असराहा, जलवारा, लहवार, छतवन, खिरमा तथा रजौड़ा आदि गावों में बकरीद पर्व को लेकर मस्जिदों तथा ईदगाहों में नमाज अता की गयी तथा कुर्बानी की रस्म पूरी की गई। लोगाें ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। इस दौरान क्षेत्र भ्रमण के दौरान केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार तथा रैयाम के धर्मेंद्र हांसदा ने बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने की पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...