मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर। पथ प्रमंडल दो मुजफ्फरपुर केवटसा-कटरा-रुन्नीसैदपुर रोड में 32वें किमी पर जल निकासी के लिए नाला का निर्माण कराएगी। इस पर करीब 1.29 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। इसके निर्माण के लिए छह महीने का समय रखा गया है। निर्माण के लिए पथ प्रमंडल दो मुजफ्फरपुर के कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश ने टेंडर निकाला है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण का कार्य शुरू होगा। इसे केवटसा रोड में जल जमाव की समस्या से छुटकरा मिलेगा। इसकी पुष्टि कार्यपालक अभियंता ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...