संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल कस्बे के डाकघर के पास शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार युवकों ने एक राहगीर को टक्कर मारकर गिरा दिया और उसके बाद उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित के बचकर एक घर में घुसने पर आरोपित वहां भी पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ मचाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना मेंहदावल कस्बे के केवटलिया अव्वल की है। कस्बे के केवटलिया अव्वल मोहल्ला निवासी पीड़ित धर्मेंद्र साहनी पुत्र जवाहर साहनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे अपने घर से डाकघर की ओर जा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक ने अचानक उसे जोरदार ठोकर मारकर गिरा दिए। धर्मेंद्र ने बताया कि जैसे ही वह संभलकर उठने लगा, वहीं घात लगा...