मेरठ, अक्टूबर 10 -- हाईवे पर गुरुवार को परतापुर की तरफ से आ रही केलों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जाम को खुलवाया और डीसीएम गाड़ी को वहां से हटवाया। डीसीएम गाड़ी गुरुवार को लखनऊ से केले लेकर शामली जा रही थी। जब डीसीएम कंकरखेड़ा एनएच-58 हाईवे पर गांव दायमपुर के सामने पहुंची तो गाड़ी के सामने अचानक एक गाय आ गई। डीसीएम चालक ने गाय को बचाने का प्रयास किया,‌ जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और गाड़ी के अंदर भरे केले खाई के अंदर जा गिरे।‌ इस दौरान हाईवे पर घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। दौराला टोल प्लाजा कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और सड़क किनारे पलटी डीसीएम को क्रेन बुलाकर हटवाया। डीसीएम चालक वसीम ने बताया कि वह लखनऊ से गाड़ी में केले लेकर थानाभवन शामली छोड़ने जा रहा...