फिरोजाबाद, सितम्बर 11 -- शिकोहाबाद में केले भरकर मंडी जा रही मैक्स की गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में मैक्स चालक व उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार की मध्य रात्रि के आसपास मैक्स चालक देवेंद्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मांडई अपने ताऊ के बेटे अरुण कुमार के साथ मैक्स में केले लेकर मंडी समिति शिकोहाबाद जा रहे थे। जब मैक्स पिकअप मैनपुरी चौराहा के पास पहुंची ही थी कि तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से मैक्स की भिड़ंत हो गई। हादसे में मैक्स चालक व उसका चचेरा भाई, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी तीनों घायलों को अस्पताल भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...