हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- हाजीपुर। नि.सं. राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में वैशाली जिले के राजापाकर निवासी एवं केले के रेशे में प्रशिक्षण प्राप्त किसान नीलम दीदी को सराहनीय कार्य के लिए शॉल व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पटना की ओर से यह सम्मान दिया गया। बिहार सरकार के कृषि कृषि मंत्री रामकृपाल यादव द्वारा उनके स्टाल का निरीक्षण किया गया। उनके बनाई गई केले रेशे से हस्तशिल्प कला को देखकर सराहना किया। वही नीलम दीदी द्वारा मौके पर उन्हें केले रेशे से बनाई गई भगवान गणेश की मूर्ति उन्हें भेंट की। वे हाजीपुर के हरिहरपुर केला अनुसंधान केद्र से प्रशिक्षण ली थीं। मशीन से स्वयं केले का रेशा निकालकर विभिन्न उत्पाद बनाती है। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित विभिन्न किसान मेलों में जाकर अपनी...