बहराइच, जुलाई 13 -- बहराइच, संवाददाता। पराली के वेस्ट से बेस्ट बना परालीमेन के रूप में प्रसिद्ध निर्यातक राम रतन अग्रवाल की पहल से अब केला की फसल उत्पादन करने वाले किसान मालामाल होंगे। केला की उपज तो बिकेगी ही। उसके तने से फाइबर उत्पादन की योजना है। इससे बना फाइबर पेपर मिलों, टेक्सटाइल मिलों व हैंडीक्राफ्ट में बिक्री हो सकेगा। शहर स्थित जिला उद्योग केंद्र में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नासिक महाराष्ट्र से बनाना स्टेम फाइबर स्ट्रैक्टर मशीनों के निर्माता साकेत कुमार ने सहभागिता की। उन्होंने यह जानकारी दी कि मशीनों से अपशिष्ट केला पेड़ के तना से रेशा फाइबर का निर्माण होगा। संगोष्ठी में कृषि विभाग से शिशिर वर्मा, लघु उद्योग भारती से रामरतन अग्रवाल, केला उत्पादक दीपेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह और प्रगतिशील किसान व भावी उद्यमियों ने प्रत...