मैनपुरी, जून 19 -- पिछले दिनों शहर की राठी मिल में केले के कारोबार को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष का मुकदमा दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। फिरोजाबाद के अरांव क्षेत्र के ग्राम कुड़ीना निवासी शिवम पुत्र अहिवरन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपने भाई भोला, शिवेंद्र के साथ मैनपुरी के राठी मिल में केला स्टोर का काम करता है। 13 जून को बेवर के खाकेताल निवासी मनोज पुत्र दयाराम, सौरभ पुत्र अनिल कुमार, दयाराम पुत्र निनकू तथा मैनपुरी के अवाबाग कॉलोनी निवासी प्रमोद पुत्र गजाधर वहां आए और केला खरीदने की बात करने लगे। जब उसके भाई शिवेंद्र ने अपनी 2000 क्रेट पहले देने को कहा तो आरोपी झगड़ा करने लगे और हमला कर दिया। जिससे वे तीनों घायल...