समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- हसनपुर। आये दिन हसनपुर में केले की खेती को लेकर किसानों का रूझान बढ़ा है। लेकिन केले की फ़सल का सही दाम नहीं मिल रहा है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ी ही है। साथ ही मौसम की मार भी झेलना पड़ रहा है। हवा एवं बारिश में केले के पौधे में लटकते घौर के गिरने से किसानों को नुकसान हो रहा है। केले के एक पौधे में लागत पूंजी 100 से 125 रुपए तक आती है। वर्तमान में माह में एक घौर का मूल्य 150 से 175 रूपए तक बताया जाता है। एक एकड़ खेत में 1250 केले के पौधे लगाए जाते हैं। हसनपुर के नयानगर, सकरपुरा, रामपुर, शासन आदि गांवों में लगभग पांच सौ एकड़ में खेती की गई है। जिसमें उद्यान विभाग के द्वारा दो वर्षों में पचास एकड़ में केले की खेती कराई गई है। रामपुर के किसान मकसूदन राय बताते हैं कि हवा एवं बारिश में 40 प्रतिशत केला का घौर पौधे सहित गिर ...