देवरिया, अप्रैल 14 -- गोरयाघाट (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दो युवा किसान केले की खेती से अपनी आर्थिक दशा सुधार रहे हैं। पथरदेवा ब्लॉक के बघड़ा महुआरी के कार्टून राय और मिश्रौली के धनंजय विश्वकर्मा ने केले की सफल खेती कर लोगों को अलग राह दिखा रहे हैं। परंपरागत की जगह केले की खेती कर वह अच्छी कमाई कर रहे हैं। उन्हें देख अन्य किसान केले की खेती करने को प्रेरित हो रहे हैं। क्षेत्र के मिश्रौली व बघड़ा गांव में खेले की फसल किसानो की तकदीर बदलने लगी है। केला खेतों को हरा भरा ही नहीं किया है, बल्कि उनके सपनों को नई उड़ान दी है। केले की खेती ने गांव के मेहनतकश लोगों की जिंदगी बदल दी है। विकास खंड पथरदेवा के ग्राम सभा मिश्रौली के धनंजय विश्वकर्मा व बघड़ा के कार्टून राय ने जी तोड़ मेहनत कर अपने सपने को सरकार कर रहे हैं। कार्टून राय अपने संघर्ष और चु...