लखीमपुरखीरी, मई 26 -- गोला गोकर्णनाथ। भाकियू ने केले की खेती करने वाले किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। भाकियू के गोला विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने ज़िलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन के निर्देशानुसार अपने तमाम किसानों के साथ तहसील पहुंच एसडीएम विनोद गुप्ता को ज्ञापन देकर आंधी तूफान से किसानों की केले की फसल बर्बाद हुई है। उसकी लेखपाल से सर्वे करवाकर किसानों को केले की फसल पर हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाया जाए। किसान वैसे ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल वर्मा, तहसील महासचिव गंगासागर, मातादीन, रामनिवास, ब्रजबिहारी आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...