बहराइच, मई 19 -- नवाबगंज ब्लाक में केले की खेती हो रही, किसान परेशान ब्लाक में 110 हेक्टेयर से अधिक में मक्का की फसल रविन्द्र शर्मा बाबागंज, संवाददाता । तेज आंधी से गर्मी में कुछ देर भले ही राहत मिल रही हो मगर इस आंधी ने मक्का, केले और आम की फसल को तगड़ा नुकसान दिया है। खेतों में पकी फसल गिर गई। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। ब्लाक नवाबगंज इलाके के शंकरपुर ,गढ़रहवा,सुकईगांव, छीटू पुरवा,चहलवा, बरगदहा, चिलबिला, शिवदास गांव,रघुपुरवा,हकीम गांव, रामनगर, सोरहीया,सहित कई गांवों में ग्रामीण इलाके में सैकड़ो किसानों ने खेतों में मक्का लगाया था। लहलहा रही मक्के की फसल हवा के झोंके से खेतों में गिर गई है। किसान सुद्धू , बुधई प्रसाद, अरविंद कुमार,पांचू, फेरन, बाबादीन साहू,प्रहलाद, किशुन बिहारी, जैक्सन यादव, रंगी, छब्बन, लडली वर्मा, कैलाश,...