बस्ती, सितम्बर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के भुजैनिया के पास रविवार/ सोमवार की देर रात एक केला लदा डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। डीसीएम संग उस पर लदा हुआ केला सड़क पर बिखर गया। जिससे सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। डीसीएम चालक शफीक निवासी ताजपुर थाना नानपारा जनपद बहराइच ने बताया कि वह लखीमपुरखीरी जनपद के धौरहरा से डीसीएम पर केला लादकर गोरखपुर जनपद के कौड़ीराम जा रहा था। रविवार की देर रात करीब ढ़ाई बजे डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और केला सड़क के किनारे गिरकर बिखर गया। हादसे में चालक को हल्की चोट आई, जबकि खलासी अमन बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। डीसीएम व बिखरे केले को हटवाकर पुलिस ने यातायात पूरी तरह बहाल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...