हाजीपुर, मई 9 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर चार स्थित पश्चिम साइड के केला बगान तेरसिया के पास से पुलिस ने 35 वर्षीय एक युवक का गुरुवार की सुबह शव बरामद किया है। शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरफ फैल गई। देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना गंगाब्रिज थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 सैफपुर गांव निवासी स्व.महेश राय के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार था। मृतक के शरीर पर कई जगह पर गहरे जख्म के निशान देखे गए है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मिली जानक...