बहराइच, अगस्त 4 -- बहराइच, संवाददाता। केला गांव स्थित मंदिर से चोरी गई चार प्रतिमाएं रामगांव पुलिस ने बरामद की है। शातिर मूर्तिचोर सरगना सहित चार को धर दबोचा गया है। यह मूर्तियां बिक्री के फिराक में थे। तीन बाइक भी बरामद हुई है। रामगांव थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सिसैया चक खाले पुरवा में संदिग्ध लोगों के जमावड़े की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल दरोगा राणा राज सिंह, रूप नरायन गौड़, दुर्गेश यादव व पुलिस बल को साथ लिया। घेराबंदी कर चार संदिग्धों को तीन बाइक पर सवार दबोचा गया। उनके पास से चार देव प्रतिमाएं बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इसी थाने के लौकना निवासी साहिबे आलम उर्फ बादशाह, फरमान, नेवादा निवासी कुलदीप शुक्ला, टेपरहा के मजरे सुभानपुरवा निवासी बेंचन के रूप में हुई। गैंग के सरगना साहिबे आलम ने क...