लखीमपुरखीरी, जून 12 -- खमरिया थाना क्षेत्र के भैंसहिया गांव केला खरीदने गए व्यापारी पर ग्रामीण ने फावड़े से कई वार किए। हमले में व्यापारी का सिर फट गया। लोगों ने जख्मी हालत में व्यापारी को खमरिया सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से केजीएमयू लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो आरोपी पुलिस टीम पर भी हमलावर हो गया। खासी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को दबोचने के बाद हवालात तक पहुंचा सकी। खमरिया थाना क्षेत्र के मन्दूरा गांव का रिजवान पुत्र तजल्ली केले का व्यापारी है। केला खरीदने के लिए रिजवान अपने साथी शोभित यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी भैंसहिया के साथ भैंसहिया गांव में विजय के खेत में लगी केले की फसल का सौदा करने गया था। उसी जगह भैंसहिया गांव का परमानन्द वर्मा उर्फ नन्दू भी मौजूद था। बातचीत के...