खगडि़या, जुलाई 30 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के कुल्हड़िया गांव में केला उत्पादन तकनीक, केला की वैज्ञानिक खेती, कला संवर्द्धन, एवं केला में रोग निवारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौक़े पर कृषि वैज्ञानिकों की टीम खेतो में लगे केले के पौधे का निरीक्षण करने किसानों केला वगान पहुंचे क उन्होंने ब्यूवेरिया बेसियाना का उपयोग कर राइजोम वीभील के कंट्रोल के बारे में प्रयोगात्मक विधि द्वारा बताया। साथ ही कीप की सहायता से निर्मित ट्रैप द्वारा राइजोम वीभील एवं सूइडोस्टीम वीभील के कंट्रोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केला में लगने वाले व्हाइट गरबस, स्केरी बीटल राइजोम वीभील के बारे में बताया । किसानों के द्वारा गलवा बीमारी के रोकथाम पर प्रश्न भी उठाया गया । जिस पर वैज्ञानिकों के द्वारा यह खुशी जताई गई कि यहां के जागरूक किसान के द्वारा ट...