गोरखपुर, सितम्बर 18 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के रामचौरा गांव में केले के बीस पेड़ काटने को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी। पुलिस दूसरे दिन दोनों पक्षों को थाने बुलाई थी। उससे पहले आरोपियों ने पीड़ित की लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कैंपियरगंज के चौमुखा के लीलहवा निवासी बृजलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी रामचौरा में जमीन है। उस जमीन पर आटाचक्की तथा केले का पेड़ है। इसमें से 20 पेड भूखल, बेचन व आर्मी, पप्पू ग्राम निवासी तेन्दुआ विशम्भरपुर टोला सूर्यपुरवा ने काट दिए। इसका प्रार्थना पत्र 16 सितंबर को थाने पर दिया था। 17 सितंबर को सुबह 10 बजे दोनों पक्षों को बुलाया गया था। उससे पहले 17 सितंबर को रवि, राम वचन, ऋषिके...