सिमडेगा, जनवरी 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित केलाघाघ डैम में अब पर्यटकों के लिए मोटर बोट की रोमांचक सुविधा उपलब्ध हो गई है। डीसी कंचन सिंह के प्रयासों से यह पर्यटन स्थल नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मोटर बोट सुविधा शुरू होने से सैलानी प्रति व्यक्ति मात्र 100 रुपये में डैम की मनमोहक वादियों का नजदीक से दर्शन कर सकेंगे। संचालकों ने बताया कि सुविधा पर्यटकों को प्रकृति की गोद में एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगी, जो जिले की प्राकृतिक सुंदरता को निखारेगी। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद मोटर बोट सेवा के प्रारंभ होने पर स्थानीय लोगों में भी खुशी देखी जा रही है। स्थानीय निवासियों ने उत्साह से कहा कि पहले जिला मुख्यालय में परिवार और बच्चों संग मनोरंजन के पर्याप्त साधन नहीं थे, लेकिन डीसी कंचन सिंह के नेतृत्व में अब लोग मोटर बोट में घू...