सिमडेगा, मार्च 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। केलाघाघ डैम स्थित पहाड़ी में मंगलवार को शरारती तत्‍वों ने आग लगा दिया। आग की लपटे देखते ही देखते जंगल के कई हिस्‍से में फैल गई। जिससे जंगल में हजारों पेड़-पौधे आग की लपेटे के कारण झूलस गए। इधर आग लगने के बाद वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्‍थल पहुंची। साथ ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। रेंजर शंभू शरण चौधरी ने वन सुरक्षा समिति को भी ग्रामीणों को जंगल और पहाड़ो में आग नहीं लगाने के लिए जागरुक करने का निर्देश दिया। इधर कोलेबिरा घाटी के जंगलों में भी शरारती तत्‍वों ने आग लगा दी। जिससे कई पौधे जल गए। वन विभाग को जब आग लगने की सूचना मिली। उसके बाद वन विभाग के कर्मी वहां पहुंचकर आग बुझाया। बताया गया कि महुआ चुनने के लिए ग्रामीणो...