काशीपुर, जुलाई 15 -- बाजपुर। मंगलवार को केलाखेड़ा नेशनल हाईवे पर करबला मोड़ के पास काशीपुर की ओर से रुद्रपुर जा रही स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार में सवार पुराना राजपुर रोड देहरादून निवासी 37 वर्षीय मंजेश राणा उनकी पत्नी 36 वर्षीय प्रियदर्शनी मामूली रूप से चोटिल हुए। पुलिस ने मौके पर जाम खुलवाया और घायलों का उपचार कराया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...