काशीपुर, अक्टूबर 6 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को वन विभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी ने टीम के साथ केलाखेड़ा के मोहल्ला मंसूर नगर में एक दुकान में अवैध मिनी कटर और लकड़ी होने की सूचना पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने दुकान से 6 कुंतल सागौन की लकड़ी बरामद की। वन विभाग की छापेमारी की कार्यवाही की सूचना से लकड़ी कारोबारी में खलबली मच गई। एसओजी प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी ने बताया कि टीम ने छापेमारी के दौरान मोहल्ला मंसूर नगर निवासी नवाब अली की दुकान से 6 कुंतल सागौन की लकड़ी बरामद कर मिनी कटर लगा पाया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...