काशीपुर, जुलाई 7 -- केलाखेड़ा में भिड़ी दो बाइकें, युवक की मौत दोस्त के साथ मछली पकड़ने गए थे दोनों, लौटते समय हादसा बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा में सोमवार शाम हाइवे पर दो बाइकों की भिड़ंत में दिनेशपुर निवासी युवक की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां ये उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। केलाखेड़ा पुलिस के मुताबिक सोमवार को दिनेशपुर वार्ड 7 निवासी 30 वर्षीय राकेश कुमार पड़ोसी 40 वर्षीय प्रकाश के साथ मछली पकड़ने यूपी के किसी क्षेत्र की ओर गये थे। शाम 5:30 बजे दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे। हाईवे पर उनकी बाइक की दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें राकेश और प्रकाश घायल हो गये। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मी घायलों को लेकर सीएचसी बाजपुर पहंच...