काशीपुर, मई 2 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को रामपुर के स्वार निवासी 62 वर्ष जोगेंद्र सिंह पुत्र बाबा सिंह बाइक से दवाई लेने के लिए रुद्रपुर गए थे। रुद्रपुर से वापस घर आते समय केलाखेड़ा में हाईवे पर जोगेंद्र सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें वह घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...