काशीपुर, सितम्बर 23 -- बाजपुर। ग्राम सरकड़ी केलाखेड़ा निवासी गुरमुख सिंह ने केलाखेड़ा थाने में शिकायत देकर बताया कि उसके गांव में रहने वाले कुछ लोग अवैध शराब का काम करते हैं। मंगलवार को वह एक गाड़ी में शराब भरकर ले जा रहे थे जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इन लोगों ने पुलिस के सामने ही उससे मारपीट की जिसमें वह घायल हो गया। गुरमुख सिंह ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष के राजू सिंह ने केलाखेड़ा थाने में तहरीर देकर पहले पक्ष पर आरोप लगाकर जबरन घर में घुसने और मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...